Alwar News: शादी के दो साल बाद 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत,पीहर पक्ष ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप
शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका मूलत: कठूमर थाना क्षेत्र के रेला गांव की रहने वाली थी। मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष विवाहिता पर लगातार दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर दबाव बना रहा था। जानकारी के अनुसार रेला गांव निवासी मुखराम जाट की 24 वर्षीय पुत्री कमलेश का विवाह दो साल पहले अलवर के राजकमल एनक्लेव, खुदनपुरी निवासी कुलदीप जाट से हुआ था। बुधवार शाम ससुराल पक्ष ने पीहर वालों को सूचना दी कि कमलेश ने फांसी लगा ली है। जब पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि कमलेश के गले पर ऐसे निशान थे, जो संभवत: हाथ से गला दबाने पर बने थे। इस पर मृतका के पिता मुखराम और भाई पृथ्वी ने आरोप लगाया कि कमलेश की गला दबाकर हत्या की गई है। उनका कहना है कि पहले भी दहेज की मांग को लेकर कमलेश को प्रताड़ित किया जाता था और इसी कारण उसकी हत्या की गई। कमलेश का विवाह हुए दो साल हुए थे और उसका एक 6 महीने का बेटा भी है। ये भी पढ़ें:Rajasthan:मिर्च पाउडर फेंका लाठियां भी बरसाईं गई, प्रतापगढ़ में हिंसक झड़प के बाद पुलिस पर हमला; 9 गिरफ्तार घटना के बाद से पति कुलदीप फरार है। पीहर पक्ष ने पति कुलदीप, सास शीलादेवी और ससुर रमनलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि न तो कोई दहेज मांगा गया और न ही हत्या की गई, बल्कि कमलेश ने खुदकुशी की है। हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण ससुराल वालों ने स्पष्ट नहीं किया है। मृतका का पति कुलदीप बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता है और घटना के बाद अचानक फरार हो गया। मृतका के पिता का कहना है कि शादी में पर्याप्त दहेज दिया गया था, इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार और दहेज की मांग करते रहे और इसी कारण कमलेश की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 08:22 IST
Alwar News: शादी के दो साल बाद 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत,पीहर पक्ष ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarNews #DowryDeath #StrangulationAllegation #SuspiciousDeath #MarriedWomanDeath #HusbandAbsconding #In-lawsAccused #DowryHarassment #RajasthanCrimeNews #VaishaliNagarPoliceStation #SubahSamachar