Bareilly News: उधार लेकर दुकानदार पर फंसाने का आरोप, परेशान युवक ने खाया जहर
जिला अस्पताल में चल रहा उपचार, किला थाने में युवक की मां ने कराई रिपोर्टबरेली। किला क्षेत्र में एक युवक ने बृहस्पतिवार को चूहामार दवा खा ली। जिला अस्पताल में भर्ती युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक ने किराना दुकानदार पर उसके नाम पर काफी सामान उधार लेने और विरोध करने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक की मां ने किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जखीरा इमाम वाली मस्जिद के पास रहने वाली आलिया ने किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम को बताया कि उनका बेटा रजी कई दिन से परेशान था। पूछने पर रजी ने बताया कि किराना की दुकान चलाने वाले तारिक ने उसके नाम से श्यामगंज बाजार से 6,28,540 रुपये का सामान उधार ले लिया है। जब तारिक से उधार चुकाने को कहा तो वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। आलिया ने बताया कि 25 अगस्त को तारिक, उसकी पत्नी हिबा, उसके भाई काशिब ने उनके घर में घुसकर अभद्रता की। तनाव में आकर रजी ने चूहामार दवा खा ली। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:04 IST
Bareilly News: उधार लेकर दुकानदार पर फंसाने का आरोप, परेशान युवक ने खाया जहर #AccusedOfTakingLoanAndCheatingShopkeeper #DistressedYouthConsumedPoison #SubahSamachar