Kangra News: गाड़ियों के कलपुर्जे चोरी करने वाले आरोपी को मिली जमानत

लंबागांव (कांगड़ा)। गाड़ियों के कलपुर्जे चोरी करने के आरोप में रिमांड पर लिए गए आरोपी को सोमवार को जयसिंहपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत पर रिहा किया गया। सात जनवरी को लंबागांव के लाहट गांव में संदीप कटोच की वर्कशाप में एक गाड़ी ठीक करने के लाई गई थी। इससे कुछ कलपुर्जे चोरी हो गए थे। गाड़ी के पुर्जे चोरी होने का पता वर्कशाप मालिक संदीप कटोच को चला तो उन्होंने उसी दिन अपनी वर्कशॉप में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। इसके बाद फिर 10 जनवरी को अन्य गाड़ी के कलपुर्जे चोरी हो गए। वर्कशॉप मालिक संदीप कटोच निवासी लाहट ने इसकी शिकायत लंबागांव थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मौके पर जाकर जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वर्कशॉप मालिक ने आरोपी को पहचान लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सन्नी उर्फ जाहजी गांव भरमात बनूरी तहसील पालमपुर को 11 जनवरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पांच दिन की रिमांड के बाद सोमवार को जयसिंहपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरोपी पेशे से चालक है। लंबागांव पुलिस के एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोरी हुए कलपुर्जे भी बरामद कर लिए हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी बैजनाथ एलएम शर्मा ने की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accused on bail



Kangra News: गाड़ियों के कलपुर्जे चोरी करने वाले आरोपी को मिली जमानत #AccusedOnBail #SubahSamachar