धर्मस्थल में छात्रा से दुष्कर्म: पीड़िता बोली- पुजारी ने बंधक बनाकर रखा... बताई आपबीती, आरोपी भेजा गया जेल
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के धर्मस्थल में ऋषिकेश की किशोरी (नवीं की छात्रा) को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपीकथित पुजारी रामकिशन को जेल भेज दिया गया। आरोपी ने किशोरी से संबंधों की बात स्वीकार की लेकिन दुष्कर्म से इन्कार किया।वहीं, किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। ऋषिकेश निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने चार दिन पहले बदायूं रोड स्थित धर्मस्थल के कथित पुजारी युवक रामकिशन पर दुष्कर्म कीरिपोर्ट कराई थी। किशोरी के बयान शनिवार को कोर्ट में दर्ज कराए गए। रविवार को किशोरी के बयान की प्रति विवेचक को मिली,जिसमें उसने बंधक बनाकर दुष्कर्म की बात कही है। यह भी पढ़ें-सेक्सवर्धक दवाओं का जखीरा बरामद:मसाज की आड़ में गंदा धंधा, महिलाएं बोलीं- शौक पूरा करने के लिए करती हैं ये सब कथित पुजारी रामकिशन को पुलिस ने पहले से ही हिरासत में ले रखा था। कैंट पुलिस ने लिखापढ़ी करके रविवार को पुजारी को जेलभेज दिया। रामकिशन ने स्वीकार किया कि लंबे समय तक ऋषिकेश में रहने के दौरान उसके किशोरी से संबंध हो गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:25 IST
धर्मस्थल में छात्रा से दुष्कर्म: पीड़िता बोली- पुजारी ने बंधक बनाकर रखा... बताई आपबीती, आरोपी भेजा गया जेल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ReligiousPlace #Priest #Crime #MinorGirl #Police #SubahSamachar