BHU: आरोपी प्रोफेसर ने पहली बार बीएचयू को दिया जवाब, 18 अगस्त के बाद रुकेगा वेतन; पढ़ें- पूरा मामला
बीएचयू में तेलुगु विभाग के प्रोफेसर बुदाती वेंकटेश्वर लू का वेतन 18 अगस्त के बाद रोका जाएगा। सेंट्रल ऑफिस स्थित विजिलेंस एंड कॉन्फिडेंशियल यूनिट की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। इसके जरिये वेतन रोकने की अनुशंसा की गई है। इसकी एक कॉपी तेलुगु विभाग को भेजी गई है। ये भी जिक्र किया गया है कि 14 अगस्त तक प्रो. लू ने अवकाश लिया था। इसके बाद उन्होंने बीएचयू के किसी भी पत्र का कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, दूसरी ओर आरोपी प्रोफेसर वेंकटेश्वर लू ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से बीएचयू को पत्र भेजकर विभाग जॉइन करने में असमर्थता जता दी। अभी वह अस्वस्थ हैं इसलिए नहीं आ सकते। उनकी छुट्टी बढ़ाने की अनुशंसा की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 20:28 IST
BHU: आरोपी प्रोफेसर ने पहली बार बीएचयू को दिया जवाब, 18 अगस्त के बाद रुकेगा वेतन; पढ़ें- पूरा मामला #CityStates #Varanasi #BhuNews #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar