देह व्यापार के भंडाफोड़ से चूकी पुलिस: टीम की गाड़ी में टक्कर मारकर युवक व कॉल गर्ल फरार, सभी मलते रह गए हाथ

गुरुग्राम के सेक्टर-56 क्षेत्र में देह व्यापार का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर हमला कर उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर और रुपये छीनकर कॉल गर्ल्स व दलाल फरार हो गया। धुंध ने पुलिस की देह व्यापार का भंडाफोड़ करने की प्लानिंग पर पानी फेर दिया। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के पास सूचना थी कि सेक्टर 56 इलाके में फोन और व्हाट्सएप के जरिए देह व्यापार किया जा रहा है। जिसके बाद एसीपी हेडक्वार्टर और सेक्टर 56 पुलिस थाना पुलिस टीम ने ऑनलाइन देह व्यापार का कारोबार चलाने वालों को दबोचने की योजना बनाई। पुलिस कर्मी खुशीराम ने ग्राहक बनकर दिए हुए नंबर पर फोन किया। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर दो लड़कियों के फोटो भेजे, जिनको पसंद करने के बाद रात भर के लिए 20 हजार रुपए में स्थान व दर तय किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देह व्यापार के भंडाफोड़ से चूकी पुलिस: टीम की गाड़ी में टक्कर मारकर युवक व कॉल गर्ल फरार, सभी मलते रह गए हाथ #CityStates #DelhiNcr #Gurugram #DelhiNcrNews #ProstitutionInGurugram #SubahSamachar