Pahalgam Attack: 'आतंकी ये याद रखें, गीता की धरती है भारत', पहलगाम हमले पर भड़के आचार्य प्रशांत

पहलगाम हमले को लेकर देश के हर वर्ग में गम और गुस्सा है। आध्यात्म से जुड़े लोग भी पहलगाम हमले को लेकर आतंकवाद को कोस रहे हैं। मशहूर लेखक और प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के प्रमुख आचार्य प्रशांत ने भी पहलगाम हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए आतंकियों को चेतावनी दी कि भारत, गीता की धरती है और गीता को मानने वाले कभी भी अन्याय के खिलाफ घुटने नहीं टेकेंगे। आचार्य प्रशांत ने कहा कि 'जो लोग आतंक फैला रहे हैं, उन्हें ये याद रखना चाहिए कि भारत, गीता की धरती है और इसके मानने वाले कभी भी कट्टर अज्ञानता के खिलाफ घुटने नहीं टेकेंगे। गीता में अन्याय के खिलाफ आत्मसमर्पण करने, हार मानने और जीवन के युद्ध से भाग जाने की मनाही है।' संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pahalgam Attack: 'आतंकी ये याद रखें, गीता की धरती है भारत', पहलगाम हमले पर भड़के आचार्य प्रशांत #IndiaNews #National #PahalgamAttack #AcharyaPrashant #Gita #SubahSamachar