Rohtak News: डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी पहुंचे आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि

रोहतक। डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी की पुण्यतिथि के अवसर पर दो जनवरी से शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करने के लिये जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर एव आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि रविवार को डेरे पर पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिये डेरे के महंत स्वामी कपिलपुरी, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महासचिव कमल पुरी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व मेयर मनमोहन गोयल पहुंचे। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद गिरि का अभिनंदन किया। स्वामी कपिलपुरी ने बताया कि दो से आठ जनवरी तक डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी में श्रीमद्भागवत कथा की ज्ञान गंगा बहेगी। कथा वाचक के रूप में आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि सप्ताहभर श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का ज्ञान देंगे। डेरे में पहुंचने पर स्वामी अवधेशानंद गिरि का स्वागत किया गया। सोमवार दोपहर को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा, इसमें हजारों की संगत भाग लेगी। उन्होंने बताया कि स्वामी अवधेशानंद गिरि पहली बार रोहतक की धरा पर श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करेंगे। इसके लिए देशभर के साधु संत भी डेरे में पहुंच रहे हैं, जो भागवत कथा का आनंद लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: डेरा बाबा लक्ष्मणपुरी पहुंचे आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि #BhagwatGeetaKatha #LakshmanpuriDera #Kapilpuri #Welcome #AwdhesanandGiri #SubahSamachar