उपलब्धि: एम्स बिलासपुर के डॉ. नवनीत ने दो साल में कर दी 300 बड़ी प्लास्टिक सर्जरी, प्रगति रिपोर्ट में खुलासा
एक डॉक्टर, दो साल… और 300 से अधिक जटिल सर्जरियां। एम्स ने गंभीर क्रॉनिक किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए अब तक 100 से अधिक एवी फिस्टुला सर्जरी कर डायलिसिस की व्यवस्था सुचारु की। इससे मरीजों को चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एकमात्र फैकल्टी सदस्य डॉ. नवनीत शर्मा ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। प्लास्टिक सर्जरी सप्ताह के अवसर पर एम्स प्रशासन ने विभाग की प्रगति रिपोर्ट साझा की। इसमें बताया गया कि दो वर्ष के भीतर 300 से अधिक प्रमुख और 350 से अधिक लघु सर्जरियां सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:23 IST
उपलब्धि: एम्स बिलासपुर के डॉ. नवनीत ने दो साल में कर दी 300 बड़ी प्लास्टिक सर्जरी, प्रगति रिपोर्ट में खुलासा #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #DrNavneet #SubahSamachar