Charkhi Dadri News: हॉकी मैच में अचीना-ए ने गिरावड़ को 2-1 से दी शिकस्त
बौंदकलां। अचीना में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की हॉकी स्पर्धा के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। कोहरे के चलते मुकाबले दो घंटे देरी से शुरू हुए। शाम पांच बजे तक 9 मुकाबले ही खेले जा सके। इस दौरान ज्यादातर मुकाबले एकतरफा रहे जबकि दो मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली।स्पर्धा के दूसरे दिन के मुकाबलों के शुभारंभ पर डीएसओ राजपाल, सरपंच सुरेंद्र और सभी पंचों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। करीब दो घंटे की देरी से सुबह 11 बजे मुकाबलों की शुरूआत की गई। पहला ही मैच अचीना-ए और गिरावड़ के बीच खेला गया है। इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में 2-1 के अंतर से अचीना-ए विजेता बनी।सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरा मैच अचीना और शाहबाद की टीम के मध्य हुआ। इस मैच में शाहबाद की टीम पूरी लय में नजर आई है और टीम ने 2-0 के अंतर से एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में अचीना की टीम एक भी गोल नहीं दाग पाई। तीसरा मैच शाहबाद मरकंडा और कवाली के बीच खेला गया, जिसमें कवाली की टीम ने 2-1 के अंतर से मैच जीत लिया।स्पर्धा का चौथा मैच आर्मी रुड़की और उमरा (हांसी) के बीच हुआ। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और रोचक मुकाबले में उमरा की टीम को आर्मी रुड़की ने 4-3 के अंतर से शिकस्त दी। पांचवां मैच मिनाना और आर्मी अहमदनगर के बीच हुआ। इस मुकाबले में आर्मी अहमदनगर की टीम 4-3 के अंतर से विजेता बनी।- नरवाना ने करनाल को तो दिल्ली ने लुधियाना को हरायाछठां मैच नरवाना और करनाल की राकेश हॉकी एकेडमी के बीच हुआ। यह मैच नरवाना की टीम ने 2-1 से विजयी हासिल की। स्पर्धा के दूसरे दिन का सातवां मैच लुधियाना और दिल्ली की जयभारत एकेडमी के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली की टीम ने 3-0 के अंतर से एकतरफा जीत हासिल की।- घरौंडा और रणकोली की टीम भी जीतीदिन का आठवां मुकाबला कैकड़ी अजमेर और घरौंडा की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में घरौंडा ने अजमेर को शिकस्त देते हुए 3-1 के अंतर से जीत हासिल की। दिन का अंतिम मैच बौंद रणकोली और कुराड़ के बीच खेला गया। इस मुकाबले को रणकोली की टीम ने 2-0 के अंतर से अपने नाम किया।- ये खेलप्रेमी रहे मौजूदस्पर्धा के दूसरे दिन आयोजन स्थल पर रतन सिंह, नरेंद्र, कुलदीप पीटीआई, अशोक, सत्ते, मंगल सिंह, मास्टर कुलदीप व हरीश, रमेश पंच, सुशील कुमार, जसवंत, पुष्कर, सूबेदार मेजर ब्रह्मप्रकाश, निरंजन, सतीश शर्मा, प्रेम सिंह, उमेद सिंह नंबरदार व राजेश आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:39 IST
Charkhi Dadri News: हॉकी मैच में अचीना-ए ने गिरावड़ को 2-1 से दी शिकस्त #HockySports #Hocky #SubahSamachar