Action: दिल्ली नगर निगम ने कटरा नील में कई दुकानों पर लगाई सील, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई
एमसीडी ने चांदनी चौक स्थित कटरा नील इलाके में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कई दुकानों को सील कर दिया। ऐतिहासिक वाणिज्यिक केंद्र माने जाने वाले इस क्षेत्र में यह कार्रवाई अवैध निर्माण और नियमों के उल्लंघन को लेकर की गई।आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। एमसीडी के मुताबिक, यह मामला कटरा नील के एक निवासी के सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बाद सामने आया था, जिसमें क्षेत्र में नियम विरुद्ध व्यावसायिक गतिविधियों की शिकायत की गई थी। न्यायालय ने सुनवाई के बाद एमसीडी को निर्देश दिया कि जिन दुकानों का संचालन नियमानुसार नहीं है, उन्हें सील किया जाए। नोटिस जारी करने और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी दुकानों को नियमों के दायरे में नहीं लाया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई करनी पड़ी। चांदनी चौक नागरिक मंच ने इस कार्रवाई को व्यापारिक संस्थाओं की लापरवाही का परिणाम बताया है। मंच के महामंत्री व प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद एमसीडी को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई एमसीडी की पहल नहीं, बल्कि न्यायालय के आदेश का परिणाम है। कपूर ने कहा कि यदि व्यापारी समय पर न्यायालय का रुख करते और सक्षम वकील के माध्यम से सही तथ्य रखते, तो उन्हें राहत मिल सकती थी। भड़की आप, कार्रवाई का विरोध आम आदमी पार्टी के नेता व एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा शासित एमसीडी पर त्योहार के दिन भी व्यापारियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भैया दूज जैसे शुभ पर्व के दिन जब पूरी दिल्ली त्योहार मना रही थी तब एमसीडी की टीमें चांदनी चौक के कटरा नील क्षेत्र में पुश्तैनी दुकानों और इमारतों को सील कर रही थीं, यह भाजपा की संवेदनहीनता का प्रतीक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 06:58 IST
Action: दिल्ली नगर निगम ने कटरा नील में कई दुकानों पर लगाई सील, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर की गई कार्रवाई #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiMunicipalCorporation #SubahSamachar
