Hamirpur News: परमिट शर्तों के उल्लंघन में दो बसें सीज

हमीरपुर। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास दो बसों को रुकवा दिया। इसके बाद मौके पर एआरटीओ को बुलवाया। परमिट शर्तों के उल्लंघन पर दोनों बसों को सीज कर दिया गया। बस में सवार 150 यात्री सड़क पर आ गए। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि दोनों बसों को परमिट शर्तों के उल्लंघन पर सीज किया गया है जिसमें एक बस का टैक्स भी जमा नहीं है। यह बसें कामगारों को लेकर सूरत जा रहीं थी। जिसमें जनपद और फतेहपुर के ज्यादातर यात्री सवार है। जिसको लेकर रोडवेज बसों की व्यवस्था की जा रही है। भरखरी निवासी अशोक, सुरौली निवासी राजकुमार, जहानाबाद निवासी अमित और देवरी जहानाबाद निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह ट्रैवल्स की बस से काम की तलाश में सूरत जा रहे थे। दोनों बसों को सीज कर दिया गया है। बस में किराया भी दे चुके हैं अब पता नहीं कैसे वहां पहुंचेगे। रोडवेज में सूरत तक पहुंचने की सुविधा नहीं है इसलिए ट्रैवल्स की बसों से जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bus DM Seaj Parmit



Hamirpur News: परमिट शर्तों के उल्लंघन में दो बसें सीज #Bus #DM #Seaj #Parmit #SubahSamachar