Balrampur News: पंचायतों के विकास की तैयार हो रही कार्ययोजना

बलरामपुर। पंचायतों के विकास का खाका अभी से तैयार हो रहा है। नए वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न मदों में 300 करोड़ की योजनाएं तैयार होनी हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग एक साथ तीन वर्ष की जरूरतों को देखते हुए कार्ययोजना बना रहा है, जिसमें विद्यालयों के पुनर्निर्माण के साथ ही डेस्क-बेंच की सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है। मार्च से पहले विकास योजनाओं के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृत कराया जाना है, ताकि एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में जिले के 09 ब्लॉकों व 793 पंचायतों में विकास योजनाएं निरंतर जारी रह सकें। नए वित्तीय वर्ष की तैयारियों में तुलसीपुर ब्लॉक में हुई बैठक में करीब 36 करोड़ की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही अन्य ब्लॉकों में भी जरूरत के हिसाब से बजट तैयार किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग भी बालिका शिक्षा के साथ ही विद्यालय भवनों के निर्माण, स्मार्ट विद्यालयों के संचालन, एमडीएम के साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि के लिए बजट तैयार कर रहा है। ग्राम्य विकास विभाग की मनरेगा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास की योजनाएं शामिल हैं। सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विभागीय योजनाओं के लिए प्रस्ताव किए गए हैं। इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: पंचायतों के विकास की तैयार हो रही कार्ययोजना #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar