Chamba News: एचआरटीसी बसों पर हमले करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग

चुवाड़ी (चंबा)। ब्राह्मण कल्याण परिषद भटियात की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चुवाड़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र शील शर्मा व महासचिव गौतम शर्मा ने की। बैठक की शुरुआत में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में एचआरटीसी बसों पर पंजाब में हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की गई और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इसके साथ ही परिषद ने प्रदेश सरकार से मांग की कि एचआरटीसी बसों पर हमला करने वालों और खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान भगवान परशुराम जयंती को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बताया गया कि अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती होगी, जिसे इस बार रायपुर में आयोजित किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में उत्तम चंद कौशल, कृष्ण शांडिल्य, अनिल डोगरा, ओम प्रकाश, संजय शर्मा, पवन शर्मा, बाबू राम, नानक चंद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 23, 2025, 23:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: एचआरटीसी बसों पर हमले करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar