Noida News: नो पार्किंग में खड़े 512 वाहनों पर कार्रवाई
नो पार्किंग में खड़े 512 वाहनों पर कार्रवाईनोएडा। नो पार्किंग में खड़े 512 वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। दरअसल इन वाहनों के नो पार्किंग में खड़े रहने से कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही थीं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की है। इसके अलावा काली फिल्म लगाकर घूमने वाले 18 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है। दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले 139 वाहनों पर शिकंजा कसा गया। प्राइवेट नंबर का कॉमर्शियल उपयोग करने पर 88 वाहनों पर कार्रवाई की गई। बिना प्रदूषण के चलने वाले 45 वाहनों को रडार पर लिया गया। कुल 7151 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई और 32 वाहनों को सीज किया गया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:55 IST
Noida News: नो पार्किंग में खड़े 512 वाहनों पर कार्रवाई #ActionTakenAgainst512VehiclesParkedInNoParkingAreas #SubahSamachar