Meerut News: एसआईआर में लापरवाही पर बीएलओ व अध्यापकों पर कार्रवाई

सरधना। नगर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में प्रशासन ने लापरवाही करने वाले बीएलओ पर कड़ा रुख अपनाया है। बूथ संख्या 58 की बीएलओ और सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका मीनाक्षी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।सुपरवाइजर की तहरीर पर लापरवाही को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मतदाता सूची के मिलान और बीएलओ एप पर मैपिंग का कार्य समय पर पूरा नहीं किया गया, जिससे पूरे अभियान की प्रक्रिया प्रभावित हुई। इससे पहले खेड़ा और मछरी गांव के तीन बीएलओ व सहायक अध्यापकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। तीनों के निलंबन की सिफारिश एसडीएम ने बीएसए को भेजी है। साथ ही पांच सुपरवाइजरों का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कहा कि एसआईआर अभियान संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। कोई भी कर्मचारी इसमें लापरवाही नहीं कर सकता। कोताही करने वालों के खिलाफ विभागीय और कानूनी दोनों स्तरों पर कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एसआईआर में लापरवाही पर बीएलओ व अध्यापकों पर कार्रवाई #ActionTakenAgainstBLOAndTeachersForNegligenceInSIR #SubahSamachar