Kanker: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, आरोपी पूर्व सरपंच गिरफ्तार
कांकेर में पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान पुसवाड़ा गांव में मतदान दल पर हमला करने वालो पर कांकेर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. पूरे मामले में पूर्व सरपंच समेत 40 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वही पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है कई गंभीर धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हार से नाराज सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान दल समेत पुलिस पार्टी पर हमला किया था। जिसमे 8 पुलिस जवान भी घयाल हुए थे। कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि रिटर्निग अफिसर कांकेर के आदेशानुसार मतदान सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान दल के साथ मतदान केंद्र पुसवाड़ा में दिनांक 17 फरवरी को सरपंच पद के प्रत्याशियों को मतो की संख्या बताने के बाद सरपंच पद की कम वोट प्राप्त प्रत्याशी रूखमणी कोसम , रोहित नेताम , तोमेश यादव और उसके 40-50 साथियों द्वारा रात्रि करीब 08.30 से 10.00 बजे एक राय होकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मत पेटी छिनने की नियत से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शासकीय कर्मचारियों पर प्रहार कर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर चोट पहुंचाने एवं शासकीय संपत्ती को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में आरोपी घासीराम वटटी को आज गिरफ्तार किया गया है. बाकी नामदज आरोपियों की तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 18:58 IST
Kanker: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, आरोपी पूर्व सरपंच गिरफ्तार #CityStates #Kanker #KankerNews #KankerTodayNews #KankerNewsToday #SubahSamachar