Himachal : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले- हिमाचल में प्रदूषण फैलाने वाले सीमेंट उद्योगों पर होगी कार्रवाई
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाले सीमेंट उद्योगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएसआर का पैसा भी प्रभावित क्षेत्रों में अदाणी सहित अन्य सीमेंट फैक्टरियां खर्च नहीं कर रही है। उन्होंने स्थानीय विधायकों को सीएसआर खर्च करने की प्राथमिकता बैठकों में भी शामिल करवाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में चूना पत्थर वाली भूमि की लीज समाप्त हो गई है, वहां जमीन स्थानीय लोगों को लौटाने पर विचार किया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी, रामकुमार और भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने सीमेंट उद्योगों पर सवाल उठाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 17:56 IST
Himachal : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले- हिमाचल में प्रदूषण फैलाने वाले सीमेंट उद्योगों पर होगी कार्रवाई #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalAssembly #HimachalPradeshVidhanSabha #HimachalPradeshAssemblyAgenda #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar