Sitapur News: बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
झरेखापुर (सीतापुर)। विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत सेलूमऊ में मेरी पंचायत मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत बैठक हुई। बैठक में नामित नोडल अधिकारी एडीओ कृषि संदीप कुमार सहित आधे से अधिक विभागों के कर्मचारी अनुपस्थित रहे। ग्रामीण मायूस होकर लौट गए। राज्यमंत्री ने बीडीओ को अनुपस्थित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।सेलूमऊ ग्राम पंचायत में खुली बैठक में अचानक पहुंचे कारागार राज्यमंत्री ने अनुपस्थित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई और खंड विकास अधिकारी हरगांव को अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी शिल्पी वर्मा ने ग्राम वासियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बीडीओ आत्म प्रकाश रस्तोगी ने बताया कि खुली बैठक में अनुपस्थित विभागों के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सिद्धेश्वर सिंह, पंचायत सहायक साक्षी सिंह, पूर्णिमा वर्मा, लेखपाल प्रेमचंद्र, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:16 IST
Sitapur News: बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई #ActionWillBeTakenAgainstOfficersAbsentInTheMeeting #SubahSamachar