Bareilly News: निरीक्षण के नाम पर आयुर्वेदिक कॉलेजों से वसूली पर होगी कार्रवाई

बरेली। देश के कई आयुर्वेद कॉलेजों में निरीक्षण के नाम पर वसूली के मामलों का संज्ञान लेकर नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन ( एनसीआईएसएम) ने सर्कुलर जारी किया है। संस्थान संचालकों को फर्जीवाड़ा प्रतीत होने पर विधिक कार्रवाई के लिए कहा है।आयुष मेडिकल एसोसिएशन व आयुर्वेद सम्मेलन के प्रवक्ता डॉ. राकेश पांडेय के मुताबिक, एनसीआईएसएम आयोग ने पत्र जारी कर कहा है कि कुछ शरारती तत्व औचक निरीक्षण को लेकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। आयोग के नाम का दुरुपयोग कर वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्रवाई कर रहा है। निरीक्षण आयोग की ओर से गठित टीम, उचित प्राधिकरण के नेतृत्व में होते हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: निरीक्षण के नाम पर आयुर्वेदिक कॉलेजों से वसूली पर होगी कार्रवाई #ActionWillBeTakenAgainstRecoveryFromAyurvedicCollegesInTheNameOfInspection #SubahSamachar