US: दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय के कोलंबिया परिसर में घुसा शूटर, अलर्ट; आसपास भारी पुलिस बल तैनात
दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय के कोलंबिया परिसर के थॉमस कूपर लाइब्रेरी में एक शूटर घुसने की खबर है। रविवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) को विश्वविद्यालय ने एक अलर्ट जारी कर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि शूटर का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन तलाश जारी है। विश्वविद्यालय ने स्थानीय समयानुसार शाम 6:40 बजे सार्वजनिक सूचना प्रणाली के जरिये परिसर में बंदूकधारी के घुसने का संदेश छात्रों और स्टाफ तक पहुंचाया। साथ ही इलाके को खाली करने, आश्रय लेने और जरूरत पड़ने पर खुद को सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया। ये भी पढ़ें:Tariffs:पुतिन पर दबाव के लिए भारत पर टैरिफ वार; वेंस बोले- रूस को जंग रोकने के लिए मजबूर करने का आक्रामक दबाव छह फीट लंबा बताया जा रहा शूटर अलर्ट में एक संदिग्ध बंदूकधारी के बारे में बताया गया है कि वह लगभग 6 फीट लंबा, गोरा आदमी है और काली पैंट पहने हुए है। अभी भी वह इलाके में मौजूद है। इसमें कहा गया है कि 'अगर आपका सामना किसी संदिग्ध से हो, तो अपना बचाव करें। जन सुरक्षा अधिकारियों के आदेशों का पालन करें।' फिलहाल सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश अलर्ट में गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गई है। इसके बाद एक और अलर्ट जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि इस समय किसी सक्रिय शूटर का कोई सबूत नहीं है। पुलिस इमारतों की तलाशी ले रही है। फिलहाल तब तक सुरक्षित स्थान पर रहें, जब तक कि सब कुछ साफ न हो जाए। ये भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी संकट:अमेरिकी मदद बंद, हजारों मरीजों की जान खतरे में; क्लीनिक बंद होने से हाहाकार कोलंबिया परिसर में पढ़ते हैं 38000 छात्र दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय का कोलंबिया परिसर कोलंबिया शहर में कोंगारी नदी के ठीक दक्षिण में स्थित है। इस परिसर में लगभग 38,000 छात्र पढ़ते हैं। वहीं, शहर में लगभग 1,45,000 लोग रहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 05:18 IST
US: दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय के कोलंबिया परिसर में घुसा शूटर, अलर्ट; आसपास भारी पुलिस बल तैनात #World #International #Us #UniversityOfSouthCarolina #ColumbiaCampus #ThomasCooperLibrary #Shooter #SubahSamachar