Dhanush: कलाम साहब के किरदार में सटीक बैठते हैं , बायोपिक में धनुष के चुनाव पर बोले निर्माता अभिषेक अग्रवाल

अभिषेक अग्रवाल इन दिनों ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोपिक और G2 (गोधाचारी 2) जैसी बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जहां कलाम की बायोपिक में धनुष लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं G2 में इमरान हाशमी का अहम किरदार होगा। अब्दुल कलाम की बायोपिक में धनुष को ही क्यों लिया इस बारे में अमर उजाला डिजिटल से निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने विस्तार से बात की। कलाम के किरदार में धनुष सटीक अभिषेक अग्रवाल एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक के बारे में कहते हैं, धनुष बड़े ही कमाल अभिनेता हैं। उनके अभिनय और अंदाज में वह गंभीरता और गहराई है, जो कलाम साहब की कहानी के लिए बिल्कुल सही है। हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो सिर्फ एक्टिंग में अच्छा न हो बल्कि रोल की जिम्मेदारी को भी समझे, इसलिए धनुष जी को चुना। वो इस किरदार में सटीक बैठते हैं।' हर युवा को प्रेरित करेगी यह फिल्म फिल्म के बारे में अभिषेक आगे कहते हैं, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजक ही नहीं बल्कि युवाओं के लिए प्रेरक कहानी होगी। मुश्किल हालात में भी सपनों को पूरा किया जा सकता है, यह फिल्म बताएगी। मैं ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहता लेकिन यह फिल्म हर युवा को सोचने और प्रेरित होने पर मजबूर करेगी। 100 करोड़ के बजट में बनेगी 'G2' अपनी अगली फिल्म गोधाचारी 2 (G2) के बारे में बात करते हुए अभिषेक बताते हैं, यह एक स्पाई थ्रिलर है और इसका बजट 100 करोड़ है। यह फिल्म पहले सिर्फ तेलुगु में रिलीज हुई थी लेकिन अब हम इसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में ला रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhanush: कलाम साहब के किरदार में सटीक बैठते हैं , बायोपिक में धनुष के चुनाव पर बोले निर्माता अभिषेक अग्रवाल #Entertainment #CelebsInterviews #National #ActorDhanush #ApjAbdulKalam #ApjAbdulKalamBiopic #ProducerAbhishekAggarwal #SubahSamachar