Dhadkan Re-Release: धड़कन की री-रिलीज से पहले बोले सुनील शेट्टी, कहा- 25 साल बाद फिर से जीवंत हो रही फिल्म
मल्टीस्टारर रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'धड़कन' आज यानी 23 मई को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई। 25 सालों बाद फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया। इस मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने विचार प्रकट किए हैं, जिन्होंने फिल्म में देव चोपड़ा की भूमिका अदा की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 'धड़कन' फिर से जीवंत हो रही है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने एएनआई से बातचीत में 'धड़कन' फिल्म के री-रिलीज से पहलेप्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'धड़कन 25 साल बाद फिर से जीवंत हो रही है। मैं लोगों को जानता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उस पटकथा के पीछे की खूबसूरती को समझेंगे। एक लड़की के लिए प्यार, माता-पिता की पसंद को लड़की द्वारा स्वीकार करना और फिर हमेशा प्यार करने वाले पति राम के साथ उस पर खरा उतरना। यह खबर भी पढ़ें:Miss World 2025:टैलेंट ग्रैंड फिनाले में कई कंटेस्टेंट्स ने दिखाया हुनर, मिस इंडोनेशिया रहीं अव्वल फिल्म हमारी संस्कृति को दर्शातीहै आगे बातचीत में अभिनेता ने कहा, आप जानते हैं कि आजकल शादियां ऐसे ही टूट जाती हैं क्योंकि बच्चे एक-दूसरे से नाराज होते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारी संस्कृति को दर्शाता है और बताता हैइसे कैसे होना चाहिए। हमें एक-दूसरे पर विश्वास करना शुरू करना चाहिए और यह भरोसा करना चाहिए कि प्यार मौजूद है। 'धड़कन' फिल्म इसी के बारे में है। यह खबर भी पढ़ें:Alia Bhatt:कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए आलिया भट्ट ने भरी उड़ान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 'धड़कन' फिल्म के बारे में 'धड़कन' फिल्म धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित की गई थी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी अंजलि की भूमिका में थीं। वहीं, सुनील शेट्टी ने एक्ट्रेस के प्रेमी देव का रोल निभाया था।फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा के पति राम के किरदार में नजर आए थे। फिल्म की कहानी के अलावा उसके गाने, तुम दिल की धड़कन में, अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं, दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है जैसे गानों ने दर्शकों को अपनी मुरीद बना लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:17 IST
Dhadkan Re-Release: धड़कन की री-रिलीज से पहले बोले सुनील शेट्टी, कहा- 25 साल बाद फिर से जीवंत हो रही फिल्म #Bollywood #Entertainment #National #DhadkanRerelease #SunielShetty #Dhadkan #SubahSamachar