Alia Bhatt: कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए आलिया भट्ट ने भरी उड़ान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्टकान फिल्म फेस्टिवल 2025 में जल्द ही रेड कार्पेट पर डेब्यू कर सकती हैं। अभिनेत्री कावीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाहै, जिसमेंउन्हें कान में शामिल होने के लिए जाते देखा गया है। अभिनेत्री के डैशिंग लुक ने उनके प्रशंसकों को किया खुश। देखें वीडियो। कान में शामिल होने चलीं आलिया शुक्रवार की सुबह आलिया भट्ट को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा कि अभिनेत्री फ्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरने जा रही थीं, जहां वह रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। वायरल वीडियो में आलिया का एयरपोर्ट परडैशिंग अंदाज दिखा। उन्होंने फिटेड व्हाइट टॉप और बैगीब्लू डेनिम्स के साथ बेज ट्रेंच कोट पहना हुआ था। साथ ही, उन्होंने डार्क एविएटर्स भी पहने हुए थे और ब्लैक गॉगल भी लगाया हुआ था। इस लुक को देख दर्शकों को अब उनके कान समारोह के अंदाज का इंतजार है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) यह खबर भी पढ़ें:Aditi Rao Hydari:अदिति राव हैदरी को Cannes में मिला अनोखा फैन, सोशल मीडिया यूजर ने दिए गजब-अजब रिएक्शन स्टोरी शेयर कर सभी अटकलों को किया खारिज अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू को लेकर खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस नेअपने बैग की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें किताबें और ब्यूटी प्रोडक्ट्सरखे हुए हैं। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, हम चलते हैं। इस संदेश के जरिए अभिनेत्री ने अपने ऊपर लग रहे सभी कयासों को खत्म किया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगी। यह खबर भी पढ़ें:Miss World 2025:टैलेंट ग्रैंड फिनाले में कई कंटेस्टेंट्स ने दिखाया हुनर, मिस इंडोनेशिया रहीं अव्वल आलिया भट्टका वर्कफ्रंट आलिया भट्ट जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 08:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alia Bhatt: कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए आलिया भट्ट ने भरी उड़ान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल #Bollywood #Entertainment #National #AliaBhatt #Cannes2025 #AliaBhattDebutInCannes #SubahSamachar