Madhu Birthday: पहली फिल्म से मिला स्टारडम, पर नहीं मिलीं बड़ी फिल्में, जानें अजय देवगन की इस हीरोइन की कहानी
फिल्म फूल और कांटे का जिक्र होते ही हर किसी के दिमाग में अजय देवगन का वो सीन याद आ जाता है जिसमें वो दो मोटरसाइकिलों पर पैर रखकर खड़े होकर आते हैं। लेकिन इसके साथ ही अगर इस फिल्म से कुछ और याद आता है तो वो है फिल्म की मासूम सी दिखने वाली खूबसूरत अभिनेत्री मधु। मधु की खूबसूरती और उनके भोलेपन ने उस वक्त हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। आज वो मासूम सी दिखने वाली अभिनेत्री अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद मधु का करियर उतना लंबा और उतना यादगार नहीं रहा, जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने की होगी। आज मधु के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 00:08 IST
Madhu Birthday: पहली फिल्म से मिला स्टारडम, पर नहीं मिलीं बड़ी फिल्में, जानें अजय देवगन की इस हीरोइन की कहानी #Bollywood #Entertainment #National #MadhuBirthday #PhoolAurKante #ActressMadhuShah #SubahSamachar