Sara Ali Khan: रुद्रनाथ में प्राकृतिक सुंदरता से अभिभूत हुईं अभिनेत्री सारा, पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान रुद्रनाथ क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर अभिभूत हो गईं। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ का यह स्थान बहुत ही खूबसूरत, रमणीक और मन को मोहित करने वाला है। अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार को रुद्रनाथ ट्रैक के लिए आईं। हेलिकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंचने के बाद वह रुद्रनाथ के लिए निकलीं। उन्होंने गंगोलगांव से अपनी यात्रा शुरू की और रात्रि विश्राम ल्वींठी बुग्याल में किया। बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने ल्वींठी बुग्याल से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान किया। 18 किमी पैदल ट्रैक को पार करते हुए सारा अली खान रुद्रनाथ पहुंचीं। उन्होंने भगवान रुद्रनाथ और फिर सरस्वती कुंड के दर्शन किए। सारा अली खान सुबह मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान मौजूद रहेंगी। Rudranath Temple:कल सुबह शीतकाल के लिए बंद होंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, 500 श्रद्धालु पहुंचे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:37 IST
Sara Ali Khan: रुद्रनाथ में प्राकृतिक सुंदरता से अभिभूत हुईं अभिनेत्री सारा, पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ActressSaraAliKhan #SaraAliKhan #RudranathTrek #RudranathTemple #Cuisine #SubahSamachar