Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया ने बताया बॉलीवुड और साउथ में अंतर, कहा- हिंदी में ऐसी फिल्में बनती हैं, जो..

तमन्ना भाटिया तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्हें हाल ही में, निखिल आडवाणी की फिल्म 'वेदा' में देखा गया। 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' से भी तमन्ना ने जमकर सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने उनके डांस स्टेप को कॉपी करके खूब वीडियो बनाए। तमन्ना भाटिया ने एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के बीच के अंतर पर अपनी राय साझा की हैं। उन्होंने ये भी बताया कि लोगों को दक्षिण भारतीय फिल्में क्यों अच्छी लगती हैं। Chander Mohan Khanna:वरिष्ठ अभिनेता चंद्र मोहन का निधन, आज रात ओशिवारा श्मशान भूमि में होगा अंतिम संस्कार दक्षिण में जड़ों से जुड़ी कहानियां दिखाई जाती हैं तमन्ना भाटिया का मानना है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में जड़ों से जुड़ी कहानियां दिखाई जाती हैं और यही वजह है कि उन्हें वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल हो रही हैऔर फिल्में डबिंग वगैरह के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है।उन्होंने कहा कि साउथ की फिल्मों में केवल वही बात कहने की कोशिश की जा रही है, जिसे वे अच्छे से जानते हैं। Bengali Film Industry:सड़कों पर उतरे बंगाली फिल्म उद्योग के लोग, कोलकाता रेप केस की घटना का किया विरोध साउथ की फिल्मों में भौगोलिक स्थिति के बारे में खूब बात होती है तमन्ना ने राज शमनी के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा कि दक्षिण की फिल्मों में वहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में खूब बात होती हैं। तमन्ना के हिसाब से बॉलीवुड और साउथ में यही मुख्य अंतर है। उनका कहना है कि बॉलीवुड में कई दफा ऐसी फिल्में बनती है, जो सभी का मनोरंजन कर सकें और ये शायद सही से काम नहीं कर पाता। तमन्ना की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो 'ओडेला 2' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके खाते में वेब सीरीज 'डेयरिंग पार्टनर्स' भी है। Honey Singh:हनी सिंह ने गुलजार के गाने 'बीड़ी' को बताया महिला विरोधी, कहा- मुझे ही क्यों निशाना बनाया जाता है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया ने बताया बॉलीवुड और साउथ में अंतर, कहा- हिंदी में ऐसी फिल्में बनती हैं, जो.. #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #TamannaahBhatia #SubahSamachar