UP: एडीए ने बिना एनओसी बना दिया ताज व्यू पॉइंट, RTI में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
महताब बाग पर बने ताज व्यू पॉइंट का निर्माण आगरा विकास प्राधिकरण ने बिना सिंचाई विभाग की एनओसी के करा दिया। यह खुलासा सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी में हुआ है। यह हाल तब है जब ताजमहल की 500 मीटर परिधि में बिना एनओसी निर्माण प्रतिबंधित है। कालीबाड़ी निवासी चिकित्सक डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य ने एडीए से आरटीआई के तहत ताज व्यू पॉइंट के संबंध में सूचनाएं मांगी थीं। भूमि के स्वामित्व के जवाब में एडीए ने बताया कि जिस भूमि पर व्यू पॉइंट बना है। वह मौजा बसई मुस्तकिल अहतमाली भूमि है। 2018-19 में करीब 47.89 लाख रुपये से व्यू पॉइंट का निर्माण हुआ था। एनओसी के बारे में एडीए ने बताया कि सिंचाई विभाग से कोई अनुमति पत्रावली पर उपलब्ध नहीं है। पॉइंट पर कोई पक्का निर्माण नहीं कराया गया है। सिर्फ सौंदर्यीकरण कराया है। उधर, ताजमहल से 500 मीटर परिधि में ताजगंज क्षेत्र में सामुदायिक अस्पताल खंडहर में तब्दील है। जिसकी मरम्मत व अस्थायी निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी से वर्ष 2020 में एनओसी मांगी गई थी। पांच साल बाद भी एनओसी के इंतजार में अस्पताल शुरू नहीं हो सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:19 IST
UP: एडीए ने बिना एनओसी बना दिया ताज व्यू पॉइंट, RTI में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #MehtabBagh #AgraDevelopmentAuthority #Ada #TajViewPoint #UpNews #AgraNews #महताबबाग #आगराविकासप्राधिकरण #एडीए #ताजव्यूपॉइंट #SubahSamachar