UP: अब अमेजन और फ्लिपकार्ड पर बिकेगा आदमचीनी चावल, विदेशों तक जाएगा; गल्फ देशों में हो रही चर्चा

पीडीडीयू नगर में पैदा होने वाले जीआई टैग प्राप्त आदमचीनी चावल की वैश्विक बाजार में पहुंचाने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली की कंपनी ने आदमचीनी चावल के चंदौली ब्रांड को पैकिंग कराकर विदेशों में भेजने का करार किया है। अब यह ब्रांड अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। जिले के आदमचीनी चावल के अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली की कंपनी ने आदमचीनी के चंदौली ब्रांड को पैकिंग कराकर विदेशों में भेजने का करार किया है। गल्फ देशों और यूरोपीय बाजारों में इसकी सुगंध व गुणवत्ता की चर्चा होने लगी है। अब आदमचीनी चावल का ब्रांड 250 रुपये किलो की दर से अमेजन और फ्लिपकार्ड पर भी उपलब्ध है। आदमचीनी का जीआई टैग लेने वाले ईशानी फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी इमिलिया के निदेशक अजय कुमार सिंह के अनुसार पिछले दो वर्षों में इसकी मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। इससे इसकी कीमत दोगुनी तक पहुंच गई है। इससे किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है और युवा किसान भी बड़ी संख्या में इसकी खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 22:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अब अमेजन और फ्लिपकार्ड पर बिकेगा आदमचीनी चावल, विदेशों तक जाएगा; गल्फ देशों में हो रही चर्चा #CityStates #Chandauli #Varanasi #AdamchiniChawal #Flipkart #Amazon #GulfCountries #ChandauliNews #SubahSamachar