Sirohi: आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की संपत्तियां सील करने की मांग, जिला कलेक्टर को भेजा पत्र
आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के लिक्विडेटर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर विभिन्न संपत्तियों को सील करने के लिए पुलिस बंदोबस्त और विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की मांग की है। 19 मार्च 2025 को आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिक्विडेटर, सेवानिवृत्त आईएएस एच. एस. पटेल ने जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को पत्र भेजा। इसमें कहा गया कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के परिसमापक द्वारा जारी कुर्की आदेश के आधार पर होटल झोरा मोगरा (सातवें स्काई होटल) स्थित गोयली सर्किल, सिरोही की संपत्तियों को सील करने की प्रक्रिया को अंजाम देना आवश्यक है। लिक्विडेटर ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए। कुर्की आदेश चस्पा लिक्विडेटर द्वारा बताया गया कि 17 मार्च 2025 को गोयली सर्किल स्थित होटल की कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए थे। आदेश की प्रति संपत्ति पर चिपकाई गई है और वहां एक बोर्ड भी लगाया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि संपत्ति को ACCSL के परिसमापक द्वारा कुर्क किया गया है। भौतिक निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि यह होटल बिना किसी वैध लाइसेंस, अग्नि सुरक्षा उपकरणों और अग्नि सुरक्षा लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है। पढ़ें;2500 टन अवैध बजरी के स्टॉक के साथ जेसीबी और कार जब्त,लूणी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई; आरोपी गिरफ्तार पहले भी हो चुकी है चर्चा पत्र में यह भी उल्लेख है कि इस मुद्दे पर 17 मार्च को जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सिरोही के एडीएम और एसडीएम भी उपस्थित थे। बैठक में लिक्विडेटर ने संपत्ति को सील करने और कब्जा लेने में जिला प्रशासन की सहायता का अनुरोध किया था। आशंका जताई गई है कि कार्रवाई के दौरान विरोध हो सकता है। ऐसे में शांतिपूर्ण ढंग से संपत्ति पर कब्जा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी जरूरी मानी गई है। लिक्विडेटर ने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर कार्रवाई के समय पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:07 IST
Sirohi: आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी की संपत्तियां सील करने की मांग, जिला कलेक्टर को भेजा पत्र #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SirohiViralNews #SirohiLatestNews #SirohiHindiNews #SubahSamachar