Una News: एडीसी ने पत्नी संग किए माता चिंतपूर्णी के दर्शन

भरवाईं (ऊना)। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने शुक्रवार को पत्नी के साथ चिंतपूर्णी माता के दरबार में हाजिरी लगाई और माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर न्यास के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एडीसी ने माता के दरबार पर नवरात्रों के सफल और सुचारु संचालन की मंगलकामना की। उन्होंने मंदिर प्रांगण तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आगामी शारदीय नवरात्र को देखते हुए उन्होंने पार्किंग, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं की आवाजाही, सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और चिकित्सा सुविधाओं समेत संपूर्ण तैयारियों को परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति, लंगर स्थलों की सफाई तथा सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें चौकस रहें ताकि किसी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: एडीसी ने पत्नी संग किए माता चिंतपूर्णी के दर्शन #ADCVisitedMataChintpurniWithHisWife. #SubahSamachar