Chamoli News: नशा मानसिक के साथ व्यक्तिगत विकास में भी बाधक

कर्णप्रयाग। श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल जयकंडी में साइबर सेल और कर्णप्रयाग पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे से दूर रहने और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूक करना है। लंगासू प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि नशे के सेवन से न केवल मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि यह शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में भी बाधा डालता है। उन्होंने छात्रों को सजग रहने और नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम में साइबर सेल की टीम ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के नए तरीकों के बारे में बताया। कहा कि किसी के बहकावे में न आएं और लालच से दूर रहें। सतर्कता से ही ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है। इस मौके पर कांस्टेबल चंदन नगरकोटी, राजेंद्र, रविकांत और प्रधानाचार्य बुद्धि बल्लभ डोभाल आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: नशा मानसिक के साथ व्यक्तिगत विकास में भी बाधक #AddictionHindersMentalAsWellAsPersonalDevelopment. #SubahSamachar