Kullu News: दशहरा उत्सव के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात होंगे अतिरिक्त चिकित्सक
खास खबरआपात स्थिति से निपटने के पूरे इंतजाम किए जाएंगेकुल्लू अस्पताल में मरीजों को समय पर मिलेगा उपचारराजीव नैय्यरकुल्लू। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा। आपात स्थिति के बीच मरीजाें और उनके तीमारदारों को परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। गौर रहे कि दशहरा उत्सव को लेकर जहां विभिन्न विभागों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने दशहरा को लेकर रूपरेखा बनाई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल्लू अस्पताल में दशहरा के लिए अतिरिक्त चिकित्सक तैनात किए जाएंगे। जिलाभर से अतिरिक्त डॉक्टरों की दशहरे के दौरान सेवाएं ली जाएंगी। कुल्लू अस्पताल में चलने वाली ओपीडी और ट्रामा सेंटर में मरीजों के नियमित उपचार पर किसी तरह का असर पर पड़े। इसलिए अतिरिक्त डॉक्टरों को कुल्लू अस्पताल में बुलाया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।कुल्लू अस्पताल में ओपीडी में औसतन 1,200 से 1,400 मरीज रोजाना अपना उपचार करवाने आते हैं। दशहरा के दौरान ढालपुर में हजारों की भीड़ उमड़ती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ओपीडी के अलावा ट्रामा सेंटर में आठ-आठ घंटे की डॉक्टरों की ड्यूटी रहती है। अतिरिक्त चिकित्सक मिलने की सूरत में ट्रामा सेंटर में चिकित्सक तैनात करने का प्लान है। कुल्लू का क्षेत्रीय अस्पताल चार जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है। इस संबंध मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर पवार ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दशहरा के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी। विभाग ने दशहरा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेले में लगने वाले फूड और मिठाई की दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 16:44 IST
Kullu News: दशहरा उत्सव के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात होंगे अतिरिक्त चिकित्सक #AdditionalDoctorsWillBePostedAtTheRegionalHospitalDuringDussehraFestival. #SubahSamachar