Bareilly News: अपर महाप्रबंधक ने लिया यात्री सुविधाओं का जायजा
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल शनिवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। प्लेटफार्म एक पर आधुनिक शौचालयों व प्लेटफार्म दो, तीन और चार पर निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, टिकट काउंटर, पार्किंग क्षेत्र काे देखा। इस दौरान अधिकारियों को कई सुझाव दिए। इसके बाद मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर पहुंचे। यहां नेत्र रोग विभाग, डेंटल विभाग, ऑपरेशन थिएटर, पोस्ट ऑपरेटिव रिकवरी वार्ड व सर्जिकल मेडिकल वार्ड में भर्ती रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारजनों से हालचाल जाना। इस मौके पर डीआरएम वीणा सिन्हा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वीके शुक्ल ने बरेली सिटी-पीलीभीत रेलखंड का विशेष निरीक्षण यान से निरीक्षण किया। - लालकुआं-बंगलूरु सबसे लोकप्रिय ट्रेनएजीएम वीके शुक्ला ने इज्जतनगर के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा और सभी शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधा हेतु 09 जोड़ी समर स्पेशल/मेला स्पेशल एवं 01 जोड़ी नियमित गाड़ी का संचालन किया गया है, जिनकी यात्री उपयोगिता लगभग शत-प्रतिशत रही है। 05374/05373 लालकुआं-बंगलूरु-लालकुआं सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन साबित हुई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:56 IST
Bareilly News: अपर महाप्रबंधक ने लिया यात्री सुविधाओं का जायजा #AdditionalGeneralManagerTookStockOfPassengerFacilities #SubahSamachar