Kullu News: पर्यटन सीजन में व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पुलिस मुख्यालय से मांगे अतिरिक्त जवान

---खास खबर---जिले में 180 अतिरिक्त जवानों मांग, जलोड़ी दर्रा, बंजार, मणिकर्ण, मनाली और अटल टनल में तैनात होंगे पर्यटन सीजन में सैलानियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालेंगे पुलिस कर्मी मैदानों में गर्मी बढ़ते ही मई माह से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे कुल्लू-मनालीसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। पर्यटन सीजन में सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय शिमला से छह रिजर्व यानि 180 अतिरिक्त जवान मांगे गए हैं। इन जवानों को जलोड़ी दर्रा से लेकर बंजार, तीर्थन, मणिकर्ण, मनाली से लेकर अटल टनल के साउथ पोर्टल तक तैनात किया जाएगा।हालांकि कुल्लू घाटी में 15 अप्रैल से पर्यटन कारोबार शुरू हो गया है, मगर मई माह में सीजन यौवन पर रहेगा। देश के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने से सैलानी पहाड़ों का रुख करेंगे। वहीं, साहसिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध कुल्लू घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू पहुंचते हैं। ऐसे में यातायात के सुचारू रखने और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए कुल्लू पुलिस ने पुलिस मुख्यालय शिमला को छह रिजर्व करीब 180 जवानों की डिमांड भेजी है। घाटी में भारी संख्या में सैलानियों के आने से जाम की स्थिति बन जाती है और यातायात को बहाल रखना पुलिस के लिए चुनौती रहता है। यह समस्या पर्यटन नगरी मनाली के साथ अटल टनल रोहतांग, पार्वती, तीर्थन व बंजार के जिभी क्षेत्र में अधिक रहती है। इसी को देखते हुए शिमला से अतिरिक्त पुलिस जवानों को बुलाया गया है। 2023 काे आई आपदा के बाद जिला के मुख्य पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों की हालत बेहतर नहीं है और ऐसे में इस बार पुलिस के लिए चुनौती रहेगी। आपदा से कई जगहों पर कुल्लू से मनाली हाईवे तीन, भुंतर से मणिकर्ण, औट से बंजार-जलोड़ी दर्रा हाईवे-305 और बंजार से बठाहड़ सड़कें संकरी हैं। सीजन में जाम जैसी स्थिती न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी रोडमैप मनाने में जुट गई है। बाक्स जिला कुल्लू में पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर दी है। सीजन में सैलानियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए शिमला मुख्यालय से छह पुलिस की अतिरिक्त रिजर्व मांगी है। अतिरिक्त जवानों के आने पर उन्हें जिला के पर्यटन स्थलों पर तैनात किया जाएगा। -संजीव चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पर्यटन सीजन में व्यवस्था सुचारु रखने के लिए पुलिस मुख्यालय से मांगे अतिरिक्त जवान #AdditionalPersonnelDemandedFromPoliceHeadquartersToMaintainOrderDuringTouristSeason #SubahSamachar