Kullu News: रिवर राफ्टिंग केंद्र में बनेगा स्विमिंग पूल, 88 लाख का बजट मंजूर

विकास की बात देशभर के युवाओं को तैराकी का मिलेगा प्रशिक्षण, पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा अजय कुमार कुल्लू। जिले के पिरड़ी में स्थित देश के एकमात्र व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र में स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने 88 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया है। जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र में स्विमिंग पूल बनने से देशभर के युवाओं को फायदा मिलेगा। वहीं, कुल्लू-मनाली की वादियों में घूमने आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। स्विमिंग पूल को युवाओं को रिवर राफ्टिंग की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। युवाओं को सीधे ब्यास की धारा में तैराकी का प्रशिक्षण देने के लिए उतारना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में स्विमिंग पूल में उन्हें रिवर राफ्टिंग का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेसिक प्रशिक्षण में निपुण होने के बाद युवाओं को रिवर राफ्टिंग का एडवांस कोर्स देने के लिए ब्यास की शीतल जलधारा में उतारा जाएगा। इस संबंध में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि देश के युवाओं को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र में स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को इससे लाभ मिलेगा। कहा कि इसके निर्माण पर 88 लाख का बजट खर्च होगा और यह जिला कुल्लू में सरकारी क्षेत्र का पहला स्विमिंग पूल होगा।बॉक्स साल 2023 में बहा है स्विमिंग पूलव्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण केंद्र में पहले भी स्विमिंग पूल बनाया गया था, लेकिन इसको उपयोग में लाने से पूर्व ही यह ब्यास नदी की बाढ़ में बह गया था। जिला कुल्लू में दस जुलाई 2023 में ब्यास नदी में बाढ़ आई थी। इसी बाढ़ की चपेट में प्रशिक्षण केंद्र में बना स्विमिंग पूल भी चपेट में आया था। अब दोबारा केंद्र में स्विमिंग पूल बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: रिवर राफ्टिंग केंद्र में बनेगा स्विमिंग पूल, 88 लाख का बजट मंजूर #AdditionalPersonnelDemandedFromPoliceHeadquartersToMaintainOrderDuringTouristSeason #SubahSamachar