Noida News: एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में एडीजी मेजर जनरल ने किया निरीक्षण

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित अंतर-ग्रुप एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैडेटों के सैन्य कौशल, परेड, टेंट पिचिंग, ड्रिल और मैप रीडिंग का निरीक्षण किया।11 जिलों से आए कैडेटों ने अपने-अपने ग्रुप की विस्तृत ब्रीफिंग दी, जिसे मेजर जनरल ने सराहते हुए कैडेटों के अनुशासन और आत्मविश्वास की प्रशंसा की।शिविर में लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज, अलीगढ़, आगरा सहित कई राज्यों और ग्रुप मुख्यालयों के सैकड़ों कैडेट शामिल हुए। थलसेना, नौसेना और वायुसेना विंगों के कैडेटों ने कर्तव्य पथ कंटिजेंट, आरडीसी तैयारी, लाइन एरिया, फ्लैग एरिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।अंत में उत्कृष्ट कैडेटों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर अजीत सिंह, अधिकारी, पीआई स्टाफ और विद्यालय प्रबंधन उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में एडीजी मेजर जनरल ने किया निरीक्षण #ADGMajorGeneralInspectedTheNCCTrainingCamp. #SubahSamachar