ADGP Suicide: सोफे पर शव...हाथ में पिस्टल, सामने आया एडीजीपी का आखिरी फोटो; पोस्टमार्टम में देरी से मुश्किल

दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में आखिर हरियाणा सरकार ने कार्रवाई करते हुए रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला कर दिया गया, जबकि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा जा सकता है। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस आलोक मित्तल को डीजीपी बनाया जा सकता है। सरकार की इस कार्रवाई के बाद वाई पूरण कुमार के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो सकते हैं, हालांकि परिवार ने शनिवार देर शाम तक इस पर कोई बयान नहीं दिया। पांचवें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका और वरिष्ठ अफसर परिवार से बातचीत करते रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूरे मामले में पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एडीजीपी के परिवार के साथ अन्याय हुआ है। न्याय देने का काम हमारी सरकार करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ADGP Suicide: सोफे पर शव...हाथ में पिस्टल, सामने आया एडीजीपी का आखिरी फोटो; पोस्टमार्टम में देरी से मुश्किल #CityStates #Chandigarh-haryana #AdgpYPuranSuicide #SubahSamachar