ADGP Suicide Case: एफआईआर में जोड़ी मजबूत धारा... एसआईटी ने मांगा FIR का रिकॉर्ड; बिजारणिया से होगी पूछताछ!

चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में एफआईआर में एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2) (वी) जोड़ दी। मृतक की पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार और दलित संगठन इस धारा को जोड़ने की मांग कर रहे थे। एसआईटी ने अब रोहतक में दर्ज एफआईआर का रिकॉर्ड मांगा है ताकि जांच की जा सके कि यह एफआईआर किस आधार पर दर्ज की गई थी। सूत्रों के अनुसार, रिकॉर्ड मिलने के बाद पूर्व एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारणिया को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 12:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ADGP Suicide Case: एफआईआर में जोड़ी मजबूत धारा... एसआईटी ने मांगा FIR का रिकॉर्ड; बिजारणिया से होगी पूछताछ! #CityStates #Chandigarh-haryana #AdgpYPuranSuicide #SubahSamachar