Aadhaar PhotoCopies Rule: UIDAI का बड़ा फैसला, आधार की फोटोकॉपी देना होगा बंद; जानें कब से लागू होगा नया नियम
Aadhaar PhotoCopies New Rule Details In Hindi: आपको होटल में चेक इन करना है, बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना है या फिर अपने बच्चों का स्कूल-कॉलेज में दाखिला करवाना है आदि। आपको यही नहीं बल्कि, ऐसे ही कई अन्य कामों के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों का आधार कार्ड बनाया जाता है। आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां होती हैं। जैसे, नाम, पता, जन्मतिथि और फिंगर प्रिंट आदि। इन सबके बीच आपने एक चीज नोटिस की होगी या आप खुद ही इसे करते होंगे कि होटल में चेक इन करने के लिए या कई अन्य जगहों पर अपने आधार की फोटोकॉपी देते होंगे पर अब ऐसा बंद होने जा रहा है क्योंकि यूआईडीएआई इसको लेकर जल्द ही एक नया नियम लागू कर सकता है। तो चलिए जानते हैं इस नए नियम के बारे में। आधार कार्डधारक अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 06:13 IST
Aadhaar PhotoCopies Rule: UIDAI का बड़ा फैसला, आधार की फोटोकॉपी देना होगा बंद; जानें कब से लागू होगा नया नियम #Utility #National #AadhaarPhotocopy #AadhaarPhotocopiesRules #UidaiNewRule #SubahSamachar
