Tehri News: फुटबाल टूर्नामेंट का सिरमोर बना अधोईवाला देहरादून
सातवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजनपौड़ी। सातवीं राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अधोईवाला देहरादून ने जीतकर खिताब अपने नाम किया। अधोईवाला ने मैच को एकतरफा कर डेसा देहरादून को 3-0 से पराजित किया।विकासखंड कोट के खेल मैदान में शनिवार को राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अधोईवाला देहरादून व डेसा देहरादून के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अधोईवाला देहरादून ने शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए डेसा देहरादून पर बढ़त बनाए रखी। अधोईवाला देहरादून की टीम से पहले हाफ में अमन ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हाफ के शुरूआत में ही बतिशा ने एक और किया। जबकि अंत में मयूर ने टीम के लिए तीसरा गोल कर मैच को एकतरफा कर दिया। मैच के अंत तक डेसा देहरादून जवाबी गाेल नहीं कर पायी।वहीं, क्षेत्र पंचायत स्तरीय के फाइनल मुकाबले में कोटसाड़ा ने कठूड को 3-1 से हराया। अंडर -14 के फाइनल मुकाबले में सेमी की टीम ने यूनाईटेड पौड़ी को 3-1 से हराया। 40 प्लस आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले में चमना ने कठूड को 3-0 से हराया जबकि रस्साकशी में खोला ने कठूड को पराजित। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस नेता जगदीश चंद्रा ने किया। इस मौके पर सितोनस्यूं क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष सुनील लिंगवाल, भगवान सिंह, क्षेपं सदस्य अजय कुमार, जितेंद्र सिंह, नंद किशोर, जीवन सिंह, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 16:19 IST
Tehri News: फुटबाल टूर्नामेंट का सिरमोर बना अधोईवाला देहरादून #Adhoiwala #DehradunEmergedAsTheChampionOfTheFootballTournament. #SubahSamachar
