Noida News: अदिति गुप्ता और डिंपल अरोड़ा चुनी गईं डांडिया क्वीन

अमरोहा। स्पार्कल लेडीज क्लब की ओर से डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत देवी के भजनों से हुई जिसमें सदस्याओं ने गरबा की ताल पर देवी की आराधना की। पालिकाध्यक्ष शशि जैन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में अदिति गुप्ता और डिंपल अरोड़ा को डांडिया क्वीन चुना गया। नौगांवा रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में डांडिया उत्सव में राशि चांदना, सोनिया गेरा, शिवानी माहेश्वरी, शिंकी होरा और रुचिता गुप्ता ने मनमोहक गरबा नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शालिनी माहेश्वरी, शिवानी माहेश्वरी, सोनिया होरा और गौरी गुप्ता ने भी जमकर नृत्य किया। आकांक्षी जैन, रितु अग्रवाल और मोनिका रस्तोगी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया। रुचि गुरदित्ता और तुलिका आर्या ने देवी की स्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। अंत में वोटिंग से विजेताओं का चयन हुआ। इसमें क्लब सदस्यों के बीच से अदिति गुप्ता को डांडिया क्वीन चुना गया, जबकि स्वीटी गुरदित्ता रनर-अप रहीं।वहीं, दर्शकों की ओर से डिंपल अरोड़ा को डांडिया क्वीन चुनी गईं जबकि अक्षिता माहेश्वरी रनर-अप रहीं। विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। क्लब की अध्यक्ष तूलिका आर्या ने सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। क्लब सचिव रूचि गुरदित्ता ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उसत्व में शालिनी माहेश्वरी, योगेश मालीवाल, वालनीलू रस्तोगी, स्वाति माहेश्वरी, शिल्पा गेरा, अंकिता कालरा, प्रिशा रस्तोगी, दीपिका आदि रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अदिति गुप्ता और डिंपल अरोड़ा चुनी गईं डांडिया क्वीन #AditiGuptaAndDimpleAroraWereChosenAsDandiyaQueens. #SubahSamachar