Adivi Sesh: अमिताभ बच्चन के साथ क्यों नहीं खिंचवाई फोटो, अदिवि शेष ने वर्षों बाद किया खुलासा

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे अदिवि शेष ने हाल ही में एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर उन्हें चाहने वाले भी हैरान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने शुरुआती दिनों में जब पहली बार उनकी मुलाकात बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से हुई थी, तब उन्होंने जानबूझकर उनके साथ फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया। उस वक्त उन्हें वो फैसला सही लग रहा था लेकिन आज उन्हें उस बात का अफसोस है। बिग बी से मुलाकात का किस्सा अदिवि शेष ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू में बताया, 'जब वो इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट शहर में आयोजित FIA इंडियन मेला में उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई। इस कार्यक्रम में बिग बी विशेष अतिथि थे और वहां मौजूद हर कोई उनके साथ फोटो लेने और हाथ मिलाने के लिए उत्साहित था। भीड़ के बीच खड़े शेष ने सोचा कि अगर वह भी सबकी तरह फोटो खिंचवाएंगे तो बस एक और प्रशंसक बनकर रह जाएंगे। उस वक्त उनके मन में यह इच्छा जागी कि वो अमिताभ बच्चन जैसे बनना चाहते हैं, न कि सिर्फ उनके साथ खड़े होकर तस्वीर में नजर आना। ये खबर भी पढ़ें:Pawan Singh:विवादों के बीच इस शो में पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, आते ही को-कंटेस्टेंट ने लगाया ये आरोप 'मैं वही करना चाहता था जो बिग बी कर रहे थे' इस अनुभव को साझा करते हुए अदिवि ने बताया कि जब सब लोग तस्वीरें खिंचवा रहे थे तो उन्होंने मन ही मन कहा- 'मुझे वही करना है जो अमिताभ बच्चन कर रहे हैं।' उस समय उन्होंने यह मान लिया कि तस्वीर न खिंचवाना ही उनके लिए सही है। हालांकि, वक्त बीतने के बाद उन्होंने महसूस किया कि उस एक तस्वीर की याद हमेशा उनके साथ रह सकती थी। अदिवि ने अब जताया अफसोस वर्षों बाद आज अदिवि मानते हैं कि वो फैसला गलत था। उन्होंने कहा कि उस पल को कैद न कर पाने का अफसोस उन्हें आज महसूस होता है। अदिवि शेष की चर्चित अदिवि शेष की सबसे चर्चित फिल्म 'मेजर' है जिसने उन्हें पहचान दिलाई। हाल ही में उन्होंने नानी की फिल्म 'हिट: द थर्ड' केस में कैमियो किया था, जो 1 मई 2025 को रिलीज हुई। आने वाले समय में वो अपनी बड़ी फिल्मों डकैत: अ लव स्टोरी और G2 में नजर आने वाले हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Adivi Sesh: अमिताभ बच्चन के साथ क्यों नहीं खिंचवाई फोटो, अदिवि शेष ने वर्षों बाद किया खुलासा #Bollywood #Entertainment #National #AdiviSesh #AmitabhBachchan #BollywoodNews #TeluguActor #MajorMovie #G2Sequel #DacoitALoveStory #SubahSamachar