महाकुंभ से लौटे एडीएम: बड़ौत हादसे की जांच रिपोर्ट बनाने में जुटे, अब तक सामने आई ये वजह

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में निर्वाण महोत्सव हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच समिति में शामिल एडीएम सुभाष सिंह महाकुंभ से लौट आए हैं और अब जांच रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी गई है। मजिस्ट्रेटी जांच में जहां बल्लियों को ड्रम में मिट्टी डालकर खड़ी करने के कारण हादसा होने की बात कही गई है, वहीं इसके लिए कई लोगों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं। समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई होगी। दिगंबर जैन काॅलेज के मैदान में मानस्तंभ के ऊपर तक पहुंचने के लिए बांस व बल्लियों से बनाया गया 65 फीट ऊंचा व 117 फीट लंबा मचान 28 जनवरी की सुबह टूट गया था। यह हादसा तब हुआ था, जब भगवान आदिनाथ को मोक्ष कल्याणक का लड्डू चढ़ाने के लिए मचान पर एक साथ सैंकड़ों श्रद्धालु चढ़ गए थे। इसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 70 श्रद्धालुओं से ज्यादा घायल हो गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 04, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाकुंभ से लौटे एडीएम: बड़ौत हादसे की जांच रिपोर्ट बनाने में जुटे, अब तक सामने आई ये वजह #CityStates #Baghpat #Mahakumbh #BigAccident #UttarPradeshNews #InvestigationOfBigAccident #UpNews #CityNews #UpCrimeNews #SubahSamachar