Rajsthan News: दौसा में प्रशासन की सख्ती, एक्सप्रेसवे किनारे अवैध ढाबों और अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार बढ़ती अव्यवस्था और सड़क हादसों को देखते हुए दौसा प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। रविवार सुबह पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे बने अवैध ढाबों, चाय की थड़ियों और वाहन मरम्मत की दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए कई अतिक्रमण हटाए। इस अभियान के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। अवैध निर्माणों से बिगड़ रही थी व्यवस्था, बढ़ रहा था हादसों का खतरा जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे के आसपास कई स्थानीय लोगों ने कृषि भूमि समतल कर अस्थायी ढाबे और दुकानें बना ली थीं। इन जगहों पर दिनभर ट्रक और अन्य बड़े वाहनों की भीड़ लगी रहती थी, जिससे लंबी कतारें और जाम जैसी स्थिति बन जाती थी। प्रशासन ने बताया कि ये ढाबे न केवल अवैध निर्माण हैं, बल्कि एक्सप्रेसवे की सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन भी करते हैं। इनसे यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया था। यह भी पढ़ें-Anta bypoll:नरेश मीणा संग प्रहलाद के पोस्टर से सियासी हलचल तेज, गुंजल बोले- मैं कांग्रेस उम्मीदवार के साथ हूं पहले दी गई चेतावनी, फिर हुई बुलडोजर कार्रवाई दौसा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कार्रवाई अचानक नहीं की गई। ढाबा संचालकों और दुकानदारों को पहले नोटिस और चेतावनी जारी की गई थी ताकि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। कई लोगों ने स्वेच्छा से ढांचे हटा लिए, लेकिन जहां विरोध हुआ या आदेशों की अनदेखी की गई, वहां प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। एक्सप्रेसवे को सुरक्षित और बाधा-मुक्त रखना ही उद्देश्य अधिकारियों ने बताया कि इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना है। सड़क किनारे बने ये अवैध ढाबे और थड़ियां यात्रियों की सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और ट्रैफिक मूवमेंट में बाधा डाल रहे थे। प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि एक्सप्रेसवे के किनारे किसी भी प्रकार का ढाबा, थड़ी या दुकान चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। दौसा और अलवर जिलों में इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें-Politics:वे गुजरात भी गए थे, क्या जादू चला अब बिहार से नया सर्टिफिकेट लेकर लौटेंगे, गहलोत पर शेखावत का तंज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 15:51 IST
Rajsthan News: दौसा में प्रशासन की सख्ती, एक्सप्रेसवे किनारे अवैध ढाबों और अतिक्रमण पर चला बुलडोजर #CityStates #Dausa #Rajasthan #DausaNews #SubahSamachar
