टीला माईथान हादसाः प्रशासन की चेतावनी; रातोंरात खाली करें घर, लोगों का दर्द-कहां जाएं कोई तो बताए' ?
आगरा के टीला माईथान में हुए हादसे के बाद अब 30 परिवारों के सामने आश्रय का संकट खड़ा हो गया है। पुलिस प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के बाद मकानों पर क्रॉस का निशान लगा दिया है। जर्जर मकानों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इनमें रहने वाले परिवार का सामान एसडीआरएफ की टीम ने निकालना शुरू कर दिया है। यहां पर बिजली और पानी पहले ही बंद कर दी गई है। अब बड़ा सवाल यह है कि यह परिवार जाएंगे कहां लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि अचानक अधिकारियों ने घर खाली करने के लिए बोल दिया है। हर दिन कमाने वाले लोग कहां जाएंगे, यह किसी ने नहीं बताया। टीला माईथान में प्रशासन की टीम ने घरों पर निशान क्या लगाए कि लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। शुक्रवार सुबह से ही कई घरों को बिजली नहीं मिल रही है। शनिवार से पानी भी बंद कर दिया गया। बड़े ही नहीं बच्चे भी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है आखिर करें तो क्या करें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 15:56 IST
टीला माईथान हादसाः प्रशासन की चेतावनी; रातोंरात खाली करें घर, लोगों का दर्द-कहां जाएं कोई तो बताए' ? #CityStates #Agra #AgraPolice #TeelaMayithan #Lci1 #SubahSamachar