Jammu News: पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र की तारीख 15 तक बढ़ी
- अब भी प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो दिसंबर से रुक जाएगी पेंशनअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इस तारीख के बाद प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वालों की दिसंबर से पेंशन रोक दी जाएगी।सरकारी नियमों के अनुसार हर साल नवंबर में पेंशन पाने वाले सभी लोगों को जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। इस बार वित्त विभाग ने जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ मिलकर डिजिटल तरीके से जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाया था। प्रदेश में करीब 2.5 लाख पेंशनर हैं। इनमें से लगभग 1.80 लाख अब तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर चुके हैं। करीब 70 हजार पेंशनर अब भी बचे हैं जिन्होंने प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। विभाग ने बचे हुए सभी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों से अपील की है कि वे 15 दिसंबर से पहले संबंधित बैंक या खजाने में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दें। संभव हो तो डिजिटल माध्यम से ही प्रमाण पत्र दिया जाए। वित्त विभाग ने स्पष्ट किया गया है कि यह अंतिम मौका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:52 IST
Jammu News: पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र की तारीख 15 तक बढ़ी #AdministrationNews #SubahSamachar
