Jammu News: रिटायरमेंट के दिन से मिलेगा पीएफ और पेंशन का लाभ

- ईपीएफओ जम्मू ने कठुआ में निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन किया- प्रयास योजना के तहत पेंशन और पीएफ लाभ मिलने की दी जानकारीअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई चार श्रम संहिताओं से आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप बेहतर वेतन, कार्यस्थल सुरक्षा, मजबूत सामाजिक सुरक्षा और कर्मचारियों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित करके परिवर्तनकारी सुधार लाने की उम्मीद है। ये बातें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के रीजनल कमिश्नर सुमित सिंह ने कहीं। वह वीरवार को कठुआ में निधि आपके निकट 2.0 संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रयास योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके पीएफ और पेंशन लाभों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि सरकार ने श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने के लिए कर्मचारी नामांकन अभियान 2025 शुरू किया है। यह योजना एक नवंबर 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक चालू रहेगी।रीजनल कमिश्नर ने बताया कि जम्मू में 275 से ज्यादा प्रतिष्ठान पहले ही पीएमवीबीआरवाई में पंजीकृत हो चुके हैं। इस दौरान एजीएम एचआर रोहित मिश्रा, उप प्रबंधक विकास शर्मा, संजय कुमार झा के साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों से संबंधित लोग भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों, नियोक्ताओं और कंपनी प्रतिनिधियों के सवालों का समाधान भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Administration news



Jammu News: रिटायरमेंट के दिन से मिलेगा पीएफ और पेंशन का लाभ #AdministrationNews #SubahSamachar