Jammu News: ग्रामीण इलाकों में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करेंगी मोबाइल वैन
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने वीरवार को खाद्य सुरक्षा संगठन के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी जिलों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के साथ ही कड़ी निगरानी का आदेश दिया। दो अतिरिक्त अत्याधुनिक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना और दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच तथा निगरानी बढ़ाने के लिए दस फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल वैन खरीदने पर चर्चा हुई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त स्मिथा सेठी ने बताया कि 7,080 नमूनों के वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले विभाग ने पहले ही 10,620 निगरानी नमूने उठा लिए हैं। सिविल न्यायनिर्णयन प्रक्रिया (धारा 30) के अंतर्गत कुल 718 अभियोग चलाए गए हैं, जिनमें से 671 मामलों का निपटारा करते हुए 84.33 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। असुरक्षित खाद्य पदार्थों से संबंधित 21 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से दस में जुर्माना और कारावास की सजा हुई है। बैठक में बताया गया कि नवंबर में घी पर एक विशेष अभियान के तहत 80.78 किग्रा स्टॉक जब्त किया गया। में 41 नमूनों में से 12 गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। कार्रवाई के लिए सूचना एफएसएसएआई और उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा गुजरात सहित संबंधित राज्यों के साथ साझा की गई है। पॉली पैक दूध के 95 नमूनों में से केवल दो ही विफल रहे। पैक पानी बोतल के 32 नमूने की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:52 IST
Jammu News: ग्रामीण इलाकों में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करेंगी मोबाइल वैन #AdministrationNews #SubahSamachar
