Ramnagar Encroachment: हर जुबां पर सलीम और ताहिर का नाम, लोगों ने रोते-बिलखते खाली किए घर; जानें पूरा मामला

रामनगर केपूछड़ी में करीब सात घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बीच सलीम और ताहिर से जमीने खरीदने की चर्चा हर किसी जुबां पर रही। किसी ने तीन जबकि किसी ने दो से डेढ़ लाख रुपये में इन लोगों से जमीनें खरीदी थीं। विगत वर्ष जब अतिक्रमण के मामले में जांच हुई तब बसे हुए 170 परिवारों को 10 रुपये के स्टांप पर जमीनें बेचने का मामला सामने आया था। जांच के बाद पूरे मामले में स्टांप पर जमीन बेचने वाले मो. ताहिर, अजमत, फईम अहमद, उस्मान खान, कमला देवी व धीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। रोते-बिलखते परिवारों ने खाली किए घर पूछड़ी में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटने से पूर्व शनिवार रात से ही लोग घरों को खाली करने लगे। ऊर्जा निगम की ओर से क्षेत्र की बिजली काट दी गई। इस बीच अंधेरे में घरों के बाहर लगातार हो रही मुनादी के बीच लोग रोते-बिलखते अपना सामना निकालते रहे। सुबह होते ही आंखों में आंसू और गोद में रोते बच्चों को लेकर लोग चले गए। सात घंटे में 25 हेक्टेयर भूमि पर 52 घरों पर गजा बुलडोजर रामनगर के पूछड़ी में रविवार तड़के वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नौ जेसीबी और चार पोकलैंड ने एक-एक कर 15 पक्के समेत कुल 52 अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस बीच कुछ लोग टीम का विरोध करने का प्रयास रहे थे लेकिन भारी पुलिस बल होने के कारण वे बैकफुट पर आ गए। अतिक्रमण हटाने का अभियान सुबह छह से दोपहर एक बजे तक जारी रहा। करीब सात घंटे तक चले अभियान में वन विभाग, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने वन विभाग की 25 हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त कराया। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज में वन विभाग की अनदेखी के चलते करीब एक दशक पूर्व 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अतिक्रमण के साथ ही अवैध कॉलोनी काटी गई थी। इस बीच करीब 170 परिवार इस भूमि बसे थे जिन्हें विगत वर्ष से ही वन विभाग बेदखली के नोटिस दे रहा था। बीते दिन पुलिस, राजस्व व वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण ध्वस्त के लिए तीन चरण बनाए। पहले चरण में 52 अतिक्रमण ध्वस्त होने थे। रविवार सुबह पांच बजे से प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए एक घंटे का समय दिया। छह बजते ही नौ बुलडोजरों ने अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस बीच कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल के चलते लोगों की एक न चली। बाद में सभी लोग अपना सामान निकालने में जुट गए। दोपहर एक बजे तक हुई कार्रवाई में टीम ने 15 पक्के समेत 37 कच्चे अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। इसके बाद वन विभाग ने भूमि को अपने कब्जे में लिया। 300 से अधिक पुलिकर्मी रहे मौजूद पूछड़ी से अतिक्रमण हटाने की तैयारियां बीते कई दिनों से चल रही थी। शनिवार को जिले भर से 300 से अधिक पुलिस बल यहां बुलाया गया। सुबह नौ जेसीबी, 04 चार पोकलैंड, 10 डंपर, चार ट्रैक्टर के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। वहीं, पूछड़ी क्षेत्र का रास्ता खराब व संकरा होने के चलते पोकलैंड मशीन छह बजे तक नहीं पहुंच सकी। बाद में मशीनों को कालूसिद्ध के रास्ते अतिक्रमण स्थल तक लाया गया। ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि भी हुई अतिक्रमण मुक्त वर्ष 2019 में नगर पालिका ने वन विभाग से पूछड़ी क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्रांउड के लिए 12 बीघा जमीन 30 साल के लिए ली थी। इसके लिए नगर पालिका ने वन विभाग को 98 लाख रुपये का भुगतान किया था। कब्जा नहीं मिलने से 9 बीघा भूमि पर अतिक्रमण हो गया था। रविवार को ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि से ही अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई हुई। ट्रंचिंग ग्राउंड की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। पूछड़ी में अतिक्रमणकारियों की ओर से कब्जा की गई भूमि पर खेती की गई थी। वहां खेती को पाटकर समतल करने की कार्रवाई की गई। सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पूर्व में स्टांप पर वन भूमि बेचने वाले आरोपी ताहिर के साथ ही सलीम का नाम भी सामने आया है। इस मामले में भी पुलिस की ओर से जांच जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, नैनीताल। कार्रवाई का विरोध कर रहे 13 से अधिक लोग हिरासत में पूछड़ी में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे गुलरघट्टी में मौजूद तमाम लोगों को पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक लिया गया। आगे जाने की मांग पूरी नहीं करने पर सभी लोग बैरियर के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, मुनीष कुमार, कैशर राणा, गिरीश आर्य, भुवन, आसिफ, ललित उप्रेती, महेश जोशी, सुनील पर्नवाल, तुलसी छिमवाल, सरस्वती जोशी, गीता, दीपक तिवारी आदि को हिरासत में लेकर थाना कालाढूंगी लाया गया। शाम को सभी को छोड़ दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ramnagar Encroachment: हर जुबां पर सलीम और ताहिर का नाम, लोगों ने रोते-बिलखते खाली किए घर; जानें पूरा मामला #CityStates #Nainital #RamnagarEncroachment #RamnagarNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar